प्रधानमंत्री ने दिग्गज अभिनेता कादर खान के निधन पर शोक प्रकट किया

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाने माने चरित्र अभिनेता कादर खान के निधन पर शोक प्रकट करते हुए हास्य विनोद के उनके अंदाज को याद किया। कादर खान का लम्बी बीमारी के कारण सोमवार को निधन हो गया। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि कादर खान जी ने अपने अद्भुत अभिनय कौशल से फिल्मी स्क्रीन को आलोकित किया, उनका हास्य विनोद का अंदाज अनोखा था। मोदी ने कहा कि वे एक शानदार पटकथा लेखक थे और कई अविस्मरणीय फिल्मों से जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। उल्लेखनीय है कि जाने-माने अभिनेता एवं लेखक कादर खान का 31 दिसम्बर को निधन हो गया। 81 वर्षीय खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे।खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनके बेटे ने बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा। खान के बेटे सरफराज ने कहा, ‘‘मेरे पिता हमें छोड़कर चले गए। लंबी बीमारी के बाद 31 दिसम्बर की शाम छह बजे (कनाडाई समय के अनुसार) उनका निधन हो गया। वह दोपहर को कोमा में चले गए थे। वह पिछले 16-17 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे।’’

Related Articles

Back to top button