Home » पेट्रोल-डीजल 5 साल की ऊंचाई पर पहुंचे दाम

पेट्रोल-डीजल 5 साल की ऊंचाई पर पहुंचे दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। राजधानी दिल्ली में पेट्रेाल की कीमत 74 रुपए 8 पैसे प्रति लीटर हो गई है, जो सितंबर 2014 के बाद की ज्यादा कीमत है। इसी तरह डीजल की कीमत दिल्ली में 65 रुपए 31 पैसे प्रति लीटर हो गई है। महानगरों में सबसे बुरा हाल मुंबई का है, जहां पेट्रोल के दाम 81 रुपए 93 पैस प्रतिलीटर हो गए है। पेट्रोल और डीजल के बढते दामों की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत है।

पेट्रोल और डीजल की बढती कीमत को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। चिदंबरम ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायर में लाना चाहिए।

महानगरों में पेट्रोल की कीमत
दिल्ली- 74 रुपए 8 पैसे
कोलकाता- 76 रुपए 78 पैसे
मुंबई- 81 रुपए 93 पैसे
चेन्नई- 76 रुपए 85 पैसे

महानगरों में डीजल की कीमत
दिल्ली- 65 रुपए 31 पैसे
कोलकाता- 68 रुपए 01 पैसे
मुंबई- 69 रुपए 54 पैसे
चेन्नई- 68 रुपए 90 पैसे

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म