पटियाला हाउस कोर्ट में तिहाड जेल ने कहा, तीन दोषियों को कल लग सकती है फांसी, तैयारिया पूरी

नई दिल्ली। निर्भया रेप और मर्डर केस के मामले में 1 फरवरी को फांसी टालने की याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज सुनवाई चल रही है। इसमें तिहाड़ जेल ने कोर्ट में बताया कि आप चाहें तो 1 फरवरी को तीन दोषियों को फांसी दी जा सकती है। वहीं निर्भया पक्ष के वकील ने बताया कि दोषी फांसी से बचने के हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने भी तिहाड़ के तीन को फांसी वाले बयान का समर्थन किया। फिलहाल कोर्ट में सुनवाई जारी है। इससे पहले निर्भया दुष्कर्म और हत्याकांड के एक दोषी पवन ने फांसी पर लटकाए जाने के एक दिन पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी सजा की समीक्षा करने के लिए एक याचिका दायर कर दी है। निर्भया केस में दोषी पवन गुप्ता ने जुवेनाइल याचिका को खारिज करने पर सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन फाइल किया।

Related Articles

Back to top button