नई शिक्षा नीति अच्छी लेकिन इसका रोडमैप पूरी शिक्षा नीति में गायब दिखता है-मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री  ने नई शिक्षा नीति को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा नई शिक्षा नीति में कुछ बहुत अच्छी प्रगतिशील बातें कही गई हैं, लेकिन उन बातों को अमल में कैसे लाया जाएगा इसका रोडमैप पूरी शिक्षा नीति में गायब दिखता है।

नर्सरी से 12वीं तक फ्री एजुकेशन होगी, कैसे होगी

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि नर्सरी से 12वीं तक फ्री एजुकेशन होगी, कैसे होगी, इस पर भी पॉलिसी चुप है। पॉलिसी फंडिंग की कमी का रोना रो रही है। नई पॉलिसी में अर्ली चाइल्डहुड में दो मॉडल दिए गए हैं– एक आंगनवाड़ी और दूसरा प्री प्राइमरी। ऐसे में समान एजुकेशन कैसे मिलेगी? उन्होंने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन हर बच्चे को देना सरकार की जिम्मेदारी है। यह पॉलिसी इस पर कोई बात नहीं करती कि सरकारी एजुकेशन सिस्टम को कैसे बेहतर किया जाएगा, बल्कि यह प्राइवेट एजुकेशन को बढ़ावा दे रही है। यह पॉलिसी की सबसे बड़ी कमी है।

Related Articles

Back to top button