दोहा से हैदराबाद आ रही कतर एयरवेज़ में 11 महीने के बच्चे की मौत

दोहा से हैदराबाद आ रही कतर एयरवेज़ में 11 महीने के एक बच्चे की बुधवार को मौत हो गई है. हैदराबाद में विमान के उतरते ही बच्चे को अपोलो मेडिकल सेंटर ले जाया गया. बच्चे के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद बताया कि उसकी मौत हो चुकी है. हालांकि बच्चे की मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.  विमानों में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं की वजह से एविएशन डिपार्टमें की किरकिरी हो रही है. इससे पहले हाल ही में जेट एयरवेज की मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट में भी एक दुर्घटना हुई थी. दरअसल, यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगा था, जिसके बाद विमान की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.दरअसल, उड़ान भरते समय चालक दल के सदस्य ‘ब्लीड स्विच’ सेलेक्ट करना भूल गये थे, जिसकी वजह से केबिन प्रेशर सामान्य नहीं रखा जा सका. इस वजह से ऑक्सीजन मास्क नीचे आ गए और उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी. जिसके बाद यात्रियों की परेशानी को देखते हुए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

Related Articles

Back to top button