दिल्ली के बादली में खड़ी दूरंतो एक्सप्रेस में चाकुओं के दम पर लूटपाट, कई यात्री बने शिकार

नई दिल्ली: जम्मू से दिल्ली जा रही दूरंतो एक्सप्रेस में गुरुवार की सुबह चाकूओं के दम पर लूटपाट का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लूटपाट की यह घटना 12266 दूरंतो एक्सप्रेस में अलसुबह 03:30 बजे दिल्ली के बादली इलाके की है। इस ट्रेन को सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचना था। एक यात्री ने घटना की पूरी जानकारी के साथ इसकी शिकायत भारतीय रेलवे के कम्पलेंट पोर्टल पर डाली है। शिकायत के मुताबिक, ट्रेन सुबह साढ़े तीन बजे जैसे ही दिल्ली के बादली में पहुंची, ट्रैक सिग्नल क्लीयर न होने की वजह से रुक गई।

यात्री द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक, इसी बीच अचानक चाकुओं और धारदार हथियारों से लैस 7-10 बदमाश ट्रेन के B3 और B7 कोच में घुस आए। उन्होंने यात्रियों के गले पर चाकू रखकर कीमती सामानों को लूट लिया। 10-15 मिनट तक वे यात्रियों से बैग, कीमती सामान, मोबाइल और गहनों की लूटपाट करते रहे और फिर फरार हो गए। घटना के समय रेलवे का कोई स्टाफ या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। यहां तक कि अटेंडेंट और टीटी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सब बेकार रहा।

Related Articles

Back to top button