ठंड और वायु प्रदूषण के कारण बढ़ सकते हैं कोराना के मामले-रणदीप गुलेरिया

नई दिल्ली: एम्स के निदेशक डॉ रणदीव गुलेरिया ने कहा कि सर्दियों में कोविड-19  के मामले बढ़ सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि वायु प्रदूषणु के कारण भी कोरोना वायरस अधिक फैल सकता है.

डॉ गुलेरिया ने कहा, “सर्दियों के दौरान स्वाइन फ्लू स्पाइक दिखाता है. संभावना है कि COVID भी ऐसा ही करेगा. ऐसा डेटा है जो दिखाता है कि वायु प्रदूषण की वजह से COVID-19  का उच्च प्रसार भी हो सकता है. यह इटली और चीन में पिछले कुछ महीनों में किए गए एक अध्ययन पर आधारित है.” बता दें  भारत में कोविड-19 के दैनिक नये मामलों की संख्या लगातार चौथे दिन 60,000 से नीचे रही. पिछले 24 घंटों में 55,839 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले 77 लाख से अधिक हो गए, जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 68 लाख के पार हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 55,839 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77,06,946 तक पहुंच गयी, जबकि 702 और मौतें होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,16,616 तक पहुंच गई.

भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार कर गई थी.

Related Articles

Back to top button