जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने सेना पर फेंका ग्रेनेड, दो घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले आतंकियों ने एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. आज श्रीनगर के एक ईदगाह में बम धमाका हुआ है. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से धमाका किया है. जिसमें दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. साथ ही हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की है. पहली बार नहीं है जब आतंकियों ने कश्मीर में 15 अगस्त से पहले हमले किए हों और देश का माहौल ख़राब करने की कोशिश न की है.समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ आतंकवादियों ने यह हमला सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया था. एजेंसी ने श्रीनगर पुलिस के हवाले से बताया है, “यह हमला अली जान रोड, ईदगाह पर सुरक्षा बलों की ओर आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड फेंका गया. इसमें सीआरपीएफ का एक जवान मामूली रूप से जख्मी हो गया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दी गई है.”यह ग्रेनेड हमला राजौरी आर्मी कैंप पर आत्मघाती हमले के दो दिन बाद हुआ जिसमें चार सेना के जवान शहीद हो गए थे. हालांकि बाद में जवानों ने दोनो आतंकियों को मार गिराया था. वहीं शुक्रवार को अनंतनाग ज़िले में एक आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए थे. यह हमला तब हुआ जब पुलिस और सीआरपीएफ के जवान बिजभेरा क्षेत्र में एक संयुक्त ऑपरेशन चला रहे थे. घायल पुलिसकर्मी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र को घेर लिया और आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसकी तलाश जारी है.इतना ही नहीं शुक्रवार को एक अन्य आतंकी हमले में बिहार के एक मज़दूर की मौत हो गई थी. आतंकियों ने पुलवामा के गदूरा क्षेत्र में ग्रेनेड अटैक किया था, जिसमें दो अन्य लोग घायल भी हो गए थे. घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है. दोनों की हालत स्थिर है.

Related Articles

Back to top button