गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले, ‘PAK की नापाक हरकतों का भारत दे रहा है मुंहतोड जवाब’

 

 

बरेली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों का भारत लगातार मुंहतोड जवाब दे रहा है. राजनाथ सिंह यहां रूहेलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की नापाक हरकतों का भारत लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं हो सकती.’

पीएनबी घोटाले पर बोले गृहमंत्री
कश्मीर में पत्थरबाजों के खिलाफ मामले वापस लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में उन पत्थरबाजों के खिलाफ मामले वापस लिए गए हैं, जो पहली बार पकड़े गए थे. गृहमंत्री ने कहा, ‘सरकार की मंशा किसी को जेल में रखकर अपराधी बनाने की नहीं है. उनमें से कई सही रास्ते पर भी आए हैं.’  उन्होंने कहा कि ये भी सरकार की रणनीति है. लेकिन अगर कोई गलत हरकत करेगा तो कड़ी कार्रवाई होगी. पीएनबी घोटाले के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पाई पाई वसूल होगी और दोषी पकडे़ जाएंगे.’

2030 तक भारत दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा
राजनाथ सिंह ने कहा कि अगले 12 साल यानी 2030 तक भारत दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा. उन्होंने कहा, ‘2030 में भारत आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा लेकिन इसका यह मतलब नहीं होगा कि भारत दुनिया में दहशत, भय और दबाव पैदा करेगा बल्कि भारत विश्व गुरु बनेगा. विश्व गुरु के सानिध्य में दुनिया विकास करेगी और संस्कारवान बनेगी.’  सिंह ने कहा कि हमें भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत करना है तो युवाओं के साथ मिलकर काम करना होगा.

अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है
उन्होंने कहा कि भारत की अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा बढी है. भारत के इतिहास की चर्चा करते गृह मंत्री ने कहा कि ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने जिन उंचाइयों को हासिल किया है, वह दुनिया में किसी से छिपा नहीं है. दुनिया के वैज्ञानिकों ने भारत का लोहा माना है.

Related Articles

Back to top button