कोई भी देश महामारी से अकेले नहीं लड़ सकता-PM मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव में अपने विचारों को साझा किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी की वजह से जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने कहा कि महामारी की शुरुआत से ही भारत कोरोना के खिलाफ जारी युद्ध में अपने सभी अनुभवों, विशेषज्ञता और संसाधनों को वैश्विक समुदाय के साथ साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी तमाम मजबूरियों के बावजूद हमने दुनिया के साथ ज्यादा-ज्यादा चीजें साझा करने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ युद्ध में तकनीकी हमारा अभिन्न अंग है। सौभाग्य से सॉफ्टवेयर एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें संसाधनों की कोई कमी नहीं है। इसलिए हमने तकनीकी रूप से संभव होते ही ट्रेसिंग और ट्रैकिंग ऐप को अपना ओपन सोर्स बना दिया है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने कहा था कि कोविड-19 से एकजुट लड़ाई में कोविन को लेकर भारत दुनिया के साथ हाथ मिलाने के लिए उत्सुक है।

Related Articles

Back to top button