केरल: भारी बारिश से 18 अगस्त तक बंद हुआ कोच्चि एयरपोर्ट, रेड अलर्ट जारी

केरल में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों की मुश्किले बढ़ती जा रही है. स्थिति को देखते हुए 18 तारीख दोपहर 2 बजे तक कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है. दरअसल भारी बारिश और बाढ़ के कारण रनवे पर काफी पानी भर गया है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.

मंगलवार शाम इदामलयर और चेरुथोनी डैम के गेट खोलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट ऑपरेशन रोकने का फैसला लिया था. पेरियार नदी का लेवल बढ़ने के कारण केरल के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ आई हुई है. कोच्चि एयरपोर्ट पेरियार नदी के नज़दीक ही स्थित है.

हवाई अड्डा के एक प्रवक्ता ने बुधवार सुबह बताया कि हवाई अड्डे के अंदर और आसपास बाढ़ की वजह से बढ़ते जलस्तर के कारण कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर दो बजे तक परिचालन बंद रखा गया है. हालाकि अब ये अवधि बढ़ा दी गई है.

राज्य में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए राज्य के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही दिल्ली सहित 16 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Related Articles

Back to top button