केजरीवाल के करीबी आशीष खेतान का DDC के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एवं ‘दिल्ली डयलॉग कमीशन’ (DDC) के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और कहा कि अब वह वकालत करना चाहते हैं। पत्रकार से नेता बने खेतान को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विश्वास पात्र माना जाता है। उन्हें तीन साल पहले आप सरकार की सलाहाकर इकाई डीडीसी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। केजरीवाल डीडीसी के अध्यक्ष हैं। खेतान ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैंने डीडीसी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जो 16 अप्रैल से प्रभावी है। पिछले तीन वर्षों में मुझे सार्वजनिक नीति को आकार देने एवं शासन में सुधार तथा परिवर्तन लाने के लिए कई अनोखे अवसर मिलें। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुक्रगुजार हूं।’’उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मैं कानूनी पेशे से जुड़ रहा हूं और दिल्ली बार में पंजीकरण करा रहा हूं जिसकी वजह से डीडीसी से इस्तीफा देना आवश्यक है। बार काउंसिल के नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति वकालत करते समय निजी या सरकारी नौकरी नहीं कर सकता।’’

Related Articles

Back to top button