केंद्र का राज्यों को निर्देश- कश्मीरी नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाएं हर जरूरी कदम

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर देश के विभिन्न हिस्सों में जम्मू कश्मीर के लोगों पर हमले की खबरों के बीच केंद्र ने शुक्रवार रात सभी राज्यों को जम्मू कश्मीर से संबंधित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस संबंध में एक याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक परामर्श जारी कर सूचित किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ”राज्य कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं. भीड़ की हिंसा मामलों को देखने के लिए बने नोडल ऑफिसर भी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें.”

शीर्ष अदालत ने कहा, ”भीड़ द्वारा लोगों की पीट पीट कर की गई हत्या के मामलों से निपटने से लिए नियुक्त नोडल अधिकारी पुलवामा हमले के बाद कश्मीरी छात्रों पर हमलों के मामलों को देखेंगे.” कोर्ट ने आदेश दिया कि सुरक्षा के इंतजाम का व्यापक प्रचार हो.

Related Articles

Back to top button