कर्नाटक: कुमारस्‍वामी ने जारी किया खरीद-फरोख्‍त का ऑडियोटेप, पीएम पर लगाया राजनीतिक साजिश रचने का आरोप

कर्नाटक में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अब मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी की एक ऑडियो टेप के साथ एंट्री हो गई है। ऑडियोटेप में कथित रूप से भाजपा नेता बीएस येदियुरप्‍पा द्वारा कांग्रेस के विधायकों की खरीद फरोख्‍त की बातचीत रिकॉर्ड की गई है। ऑडियोटेप जारी करते हुए कुमारस्‍वामी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी जो सबको ज्ञान दे रहे हैं, वे जवाब दें। उनके सहयोगियों ने ही आपके चेहरे को एक्सपोज़ कर दिया है। अगर उनमें नैतिकता बची है तो वे इनके खिलाफ कार्यवाई करें। कुमारस्‍वामी ने कहा कि एक ओर पीएम काले धन को खत्म करने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर उसी काले धन से सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं मैं खुलासा कर रहा हूँ माँग करता हूँ कि पीएम इसका जवाब दे। उन्‍होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने राज्यपाल को अपना भाषण नहीं करने दिया। कहा कि मेरी सरकार के पास बहुमत नहीं है। येदियुरप्पा सीनियर हैं अगर उनके पास सूचना है कि मेरी सरकार के पास बहुमत नहीं है तो अविश्वास प्रस्ताव लेकर क्यों नहीं आते।

Related Articles

Back to top button