एमपी: राकेश सिंह बने BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपाल:  मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बदलाव का फैसला कर लिया गया है. सूत्रों का कहना है कि देर रात तक चली बैठक में जबलपुर से सांसद राकेश सिंह का नाम अध्यक्ष पद के लिए तय किया गया है. आज दोपहर बाद इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है. ये भी कहा जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी की कोर ग्रुप की देर रात तक बैठक चली और उसमें मंत्री भूपेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा, राजेंद्र शुक्ला और महामंत्री वी डी शर्मा के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन किसी के नाम पर सहमति नहीं बनी. बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहमति से जबलपुर से सांसद राकेश सिंह को अध्यक्ष बनाने का निर्णय हुआ. मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को ही एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में नए अध्यक्ष को लेकर कहा था कि बुधवार तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. सूत्रों के अनुसार, वर्तमान अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद कोर ग्रुप और मुख्यमंत्री चौहान ने राकेश सिंह के नाम पर मुहर लगा दी.

Related Articles

Back to top button