एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में बहुमत हासिल किया, समर्थन में कुल 164 वोट मिले

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार ने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। एकनाथ शिंदे के समर्थन में कुल 164 वोट मिले। इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सुधीर मुनगंटीवार ने बहुमत साबित करने का प्रस्ताव रखा। विपक्ष ने ध्वनिमत के जरिए बहुमत परीक्षण का विरोध किया जिसके बाद हेड काउंट के जरिए बहुमत परीक्षण कराया गया। इसमें शिंदे सरकार के समर्थन में कुल 164 वोट मिले। इस बीच उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट को बड़ा झटका लगा है। एक और विधायक संतोष बांगर ने एकनाथ शिंदे गुट का दामन थाम लिया है। उधर, स्पीकर चुने जाने के बाद राहुल नार्वेकर ने महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना (Shiv Sena) विधायक दल के नेता और चीफ व्हिप पद से अजय चौधरी और सुनील प्रभु की नियुक्ति रद्द कर दी। उधर, स्पीकर के इस फैसले के खिलाफ शिवसेना ने कोर्ट जाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि कल स्पीकर के लिए हुए चुनाव में बीजेपी-शिंदे गठबंधन के पक्ष में 164 वोट मिले थे।

Related Articles

Back to top button