उन्नाव केस : योगी सरकार ने छीनी कुलदीप सिंह सेंगर से Y श्रेणी सुरक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप मामले को लेकर देशभर में काफी गुस्सा है। इस मामले के आरोपी और बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की वाय श्रेणी की सुरक्षा योगी सरकार ने छीन ली है। गुरुवार को यूपी सरकार ने सुरक्षा वापस लेने का आदेश जारी किया। आदेश जारी होते ही उनके घर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को तत्काल वहां से वापस बुला लिया गया।

आपको बता दें कि कुलदीप सिंह सेंगर को एक एचसीपी व तीन सिपाही मिले थे जो घर के बाहर तैनात रहते थे। इसके साथ ही तीन अन्य सिपाही उनके बॉडीगार्ड के रूप में साथ चलते थे। गौरतलब है कि 8 अप्रैल को पीडि़ता ने परिवार सहित मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की थी जिसके बाद से ही यह पूरा मामला सुर्खियों में बना हुआ है।

कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप और रेप पीडि़ता के पिता की जेल में हत्या करवाने का आरोप है। विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आईपीसी की धारा 363 (अपहरण), 366 (अपहरण कर शादी के लिए दवाब डालना), 376 (बलात्कार), 506(धमकाना) और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

Related Articles

Back to top button