अमित शाह को मिली गृह मंत्रालय की अहम जिम्‍मेदारी, सामने होंगी ये बड़ी चुनौतियां

देश को अमित शाह के रूप में नया गृह मंत्री मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्टफोलियो के बंटवारे में अमित शाह को गृह मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी है। अभी तक गृह मंत्रालय की जिम्‍मेदारी पिछली सरकार के वरिष्‍ठ मंत्री राजनाथ सिंह के पास था। इस बार राजनाथ सिंंह को रक्षा मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

अमित शाह 17वीं लोकसभा में पहली बार सांसद बनकर पहुंचे हैं। उन्‍होंने गुजरात के गांधी नगर से भारी मतों के साथ जीतकर आए हैं। भाजपा के अध्‍यक्ष अमित शाह अपनी तेज तर्रार छवि और चुनावी रणनीतिकार के लिए जानेे जातेे हैंं। अमित शाह भाजपा अध्‍यक्ष बनने से पहले गुजरात के गृह मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। भाजपा को 2014 में जीत दिलाने बाद उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्‍ट्र, झारखंड जैसे राज्‍यों में भाजपा को स्‍थापित करने में अमित शाह की बड़ी भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button