सुषमा स्वराज का पलटवार, राहुल गांधी भाषा की मर्यादा का रखें ख्याल

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आडवाणी पर दिए विवादित बयान पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें अपनी भाषा की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। यह टिप्पणी राहुल गांधी के उस बयान पर है जो उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुरु लाल कृष्ण आडवाणी को जूता मारकर स्टेज से नीचे उतार दिया। सुषमा स्वराज राहुल गांधी के बयान से काफी आहत नजर आई है। स्वराज ने शनिवार को हिन्दी और अंग्रेजी में ट्वीट किया है।

स्वराज ने बताया कि राहुल गांधी के बयान से वह आहत हुई हैं और उन्हें अपनी भाषा की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी के किसी बड़े नेता की यह पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि राहुल जी- आडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं। आपके बयान ने हमें बहुत आहत कर दिया है। कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें। आपको बताते जाए कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं वहां किसी ना किसी की बुराई करते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button