‘निर्भया’ के दोषियों को SC से ‘सजा-ए-मौत’ चाहते हैं माता-पिता

निर्भया गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट का दोषियों के पुनर्विचार याचिका पर आज यानी सोमवार को फैसला आना है. ‘निर्भया’ के माता-पिता ने इस घटना के लंबे समय बीतने के बाद भी बेटियों की सुरक्षा को लेकर कुछ खास कदम नहीं उठाने जाने पर नाखुशी जाहिर की है.

‘निर्भया’ की मां आशा देवी ने कहा, ‘इस घटना को हुए 6 वर्ष बीत गए हैं. लेकिन हर दिन देश में रेप की वारदातें हो रही हैं, हमारा सिस्टम फेल हो गया है.’ उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट हमारे पक्ष में आएगा और ‘निर्भया’ को इंसाफ मिलेगा.वहीं ‘निर्भया’ के पिता बद्रीनाथ सिंह ने इस पर प्रधानमंत्री से देश की लड़कियों और महिलाओं की जिंदगी और इज्जत सुरक्षित बनाने की दिशा में कड़े कदम उठाने की मांग की.

Related Articles

Back to top button