दिल्ली में सर्द हवाएं चलने के साथ छाया कुहासा, वायु गुणवत्ता बेहद खराब

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह सर्द हवाएं चलने के साथ कुहासा छाया रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, ‘‘सुबह हल्के से लेकर सामान्य कोहरा छाया रहा। हालांकि, आसमान जल्द साफ हो गया और सूर्यास्त तक साफ रहेगा, इसके बाद आसमान में फिर धुंध या कोहरा छा जाएगा।’’
लगातार सर्द और नम हवाओं के साथ दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 322 के साथ वायु गुणवत्ता का स्तर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में थोड़ा और ऊपर बढ़ गया। सुबह 8.30 बजे बुधवार को आद्र्रता का स्तर 97 फीसदी दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवानुर्मान व अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, ‘‘हालांकि, हवाओं की रफ्तार सामान्य है। हवा में नमी है और ठंड की स्थिति होने के चलते प्रदूषण कायम है।’’ एजेंसी ने आगे कहा कि दिल्ली में ‘बेहद खराब’ श्रेणी की वायु गुणवत्ता से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी और अगले तीन दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है।

Related Articles

Back to top button