Home » ठंड और कोहरे से थरथरा रहा उत्तर भारत, राजधानी में ट्रेन-फ्लाइट्स भी लेट

ठंड और कोहरे से थरथरा रहा उत्तर भारत, राजधानी में ट्रेन-फ्लाइट्स भी लेट

दिसंबर 2018 भले ही पिछले 22 सालों में ठंड के मामले में राहत भरा महीना रहा हो, लेकिन अब जनवरी मे पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर शुरू हो चुका है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में झीलें जम गई हैं, वहीं पंजाब और दिल्ली-एनसीआर को कोहरे की चादर ने ढंक रखा है. गुरुवार को पंजाब में घना कुहासा रहा. शहर लुधियाना में तो सुबह कोहरे की मोटी चादर चढ़ी रही. वहीं, दिल्ली एनसीआर में भी काफी ठंड रही.

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म