खड़गे का आरोप- विपक्षी सांसदों की गुपचुप गिनती कर रहा है लोकसभा कर्मचारी

संसद का मॉनसून सत्र वीकेंड की छुट्टियों के बाद सोमवार को दोबारा शुरू हुआ. इस बीच सदन में आज मॉब लिचिंग की घटनाओं को लेकर हंगामे के आसार हैं. विपक्ष इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने के मूड में है. सीपीआई नेता डी राजा ने राजस्थान के अलवर में कथित गोरक्षकों द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन का नोटिस दिया है.
संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा. यहां बीते शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसे सरकार ने आसानी से पार कर लिया. मौजूदा सत्र में केंद्र सरकार की कोशिश तीन तलाक रोकथाम कानून, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा, दुष्कर्म के दोषियों को सख्त दंड के प्रावधान समेत कई अहम बिलों को पास कराने पर होगी.

Related Articles

Back to top button