Home » कन्हैया,खालिद समेत 10 छात्रों के नाम शामिल, आज दायर होगी चार्जशीट

कन्हैया,खालिद समेत 10 छात्रों के नाम शामिल, आज दायर होगी चार्जशीट

नई दिल्ली। तीन साल पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की जांच अब पूरी हो चुकी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब जल्द ही देशद्रोह के मामले में आरोप पत्र दाखिल कर सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित 10 छात्रों के नाम शामिल हैं।
इस संबंध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अभियोग से जरूरी अनुमति ले ली गई है। कन्हैया के अलावा जो प्रमुख नाम इसमें शामिल हैं वो उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य सहित अन्य छात्रों के नाम चार्जशीट में हैं उनमें कश्मीरी छात्र आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, रईस रसूल, बरहरत अली था खालिद बशीर भट शामिल हैं।
इस मामले में सोमवार यानि आज पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। जांच के मुताबिक, कन्हैया कुमार ने 9 फरवरी 2016 को उन प्रदर्शनकारियों की अगुवाई की थी जिसमें नारेबाजी हुई थी।

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म