श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ इलाके में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कठुआ के रसाना गांव में रहने वाला पीडिता का परिवार डर के चलते गांव छोडकर चला गया है। बताया जा रहा है कि आसिफा के पिता मुहम्मद यूसुफ पुरवाला अपनी पत्नी, दो बच्चों और पशुओं को लेकर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए है।
सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने भी इस रोंगटे खड़े कर देने वाले अपराध के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें श्रीनगर के प्रताप पार्क पर छात्रा, युवक और स्थानीय लोग इक_ा हुए। इस विरोध का नेतृत्व करते हुए जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला राशिद ने कहा कि यह निर्दयी प्रयासों के साथ मामले को सांप्रदायिक मोड़ देने के खिलाफ एक प्रदर्शन है और बीजेपी के लिए एक चेतावनी है।