आध्यात्मिक गुरु भैय्यूजी महाराज का आज होगा अंतिम संस्कार

इंदौर। अध्यात्मिक गुरु भय्यू महाराज का आज दोपहर एक बजे मध्य प्रदेश के इंदौर के सयाजी मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। भय्यू महाराज ने मंगलवार को इंदौर में अपने बंगले में कथित तौर पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि पारिवारिक तनाव के चलते उन्होंगे आत्म हत्या की।
भय्यू जी महाराज ने जीवन लीला खत्म करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिख के छोड़ा है जिसमें लिखा है, परिवार की जिम्मेदारियां उठाने के लिए किसी का होना जरूरी है। मैं जा रहा हूं. बहुत ज्यादा तनाव है, ऊब चुका हूं। मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।
आज भय्यू महाराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा। भय्यू महाराज का पार्थिव शरीर बापट चौराहा पर उनके आश्रम पर सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। दोपहर एक बजे भय्यू जी का सयाजी मुक्ति धाम पर अंतिम संस्कार होगा।

कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग:-
भय्यू महाराज की मौत के बाद राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है, साथ ही शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है कि भय्यू महाराज पर राज्य सरकार ने मानसिक दबाव बनाया।

Related Articles

Back to top button