अमर शहीदों की जीवनी स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल हो: राजनाथ सिंह

सतना (मध्यप्रदेश)। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि अमर शहीदों की जीवनी को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिये, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी उनके शौर्य, पराक्रम, राष्ट्रभक्ति और बलिदान से प्रेरणा ले सके। सतना जिले के नगर पंचायत कोठी में अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर रणमत सिंह की जन्मस्थली में उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, ‘‘अमर शहीदों की जीवनी को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिये। इससे आने वाली पीढ़ी उनके शौर्य, पराक्रम, राष्ट्रभक्ति और बलिदान से प्रेरणा हासिल कर सकेंगी।’’  उन्होंने कहा कि अमर शहीदों की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने की व्यवस्था के साथ ही जिस गांव और जिस माटी का सैनिक देश सेवा में शहीद हुआ हो, उस गॉव के स्कूल, पंचायत या स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का नामकरण उस शहीद सैनिक के नाम पर होना चाहिये। राजनाथ ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है और सभी विविधताओं के साथ सबको साथ लेकर चलने पर ही सशक्त भारत बनाने का सपना साकार होगा।

Related Articles

Back to top button