अभी तो चुनाव का रंग जमा है और नामदार सीट छोड़कर भाग रहे हैं : पीएम मोदी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नामदार ने जिस सीट को अपनी वसीयत मान लिया था, वहां से भी पलायन कर गये हैं। अभी तो चुनाव का रंग जमा ही है, और ये सीट छोड़कर भाग रहे हैं।
कांग्रेस की नीयत में खोट है, इसलिए दलालों और बिचौलियों का एक पूरा संसार इन्होंने विकसित किया है। नीयत में खोट है, इसलिए हेलिकॉप्टर की खरीदारी में भी दलाली खाने से भी ये बाज़ नहीं आए।

कांग्रेस के डीबीटी का मतलब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर
एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा कि आप जब पोलिंग बूथ में कमल के निशान पर बटन दबाएंगे, तो आपका वोट सीधा-सीधा मोदी के खाते में जाएगा। उन्होंने कहा कि हम भी डीबीटी के पक्षधर हैं और कांग्रेस भी डीबीटी की पक्षधर है। हमारे डीबीटी का मतलब है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर। उनके डीबीटी का मतबल है डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर।

छत्तीसगढ़ में सारे किसानों की कर्जमाफी हो गई? 
क्या छत्तीसगढ़ में सारे किसानों की कर्जमाफी हो गई? क्या नौजवानों से किया वादा पूरा कर दिया? हर चुनाव में कांग्रेस ऐसे ही झूठे वादों का ढकोसला पत्र निकालकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास करती है। यही दशकों से कांग्रेस की राजनीति का तरीका है।

Related Articles

Back to top button