महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने परिवार संग PM मोदी से की मुलाकात

New Delhi:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिंदे का परिवार भी उनके साथ मौजूद रहा। इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं।प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर में एकनाथ शिंदे के साथ ही उनके पिता संभाजी शिंदे, पत्नी लता शिंदे, बेटा श्रीकांत शिंदे, बहू रुषाली शिंदे और पोता रुद्राक्ष शिंदे मौजूद हैं। इस मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया भी सामने आई।

दिल्ली में शिंदे की पीएम मोदी और अमित शाह की मुलाकात को लेकर कयासों का बाजार और भी गर्म हो गया है. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात को सीएम शिंदे ने एक सद्भावना मुलाकात बताया है. शिंदे ने कहा कि उन्होंने परिवार समेत प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है. सीएम शिंदे का कहना है कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री से उनकी हाल ही में महाराष्ट्र में आई आपदाओं को लेकर चर्चा हुई. हालांकि जानकारों का कहना है कि महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर शिंदे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे हैं.

दरअसल राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अजित पवार के बीजेपी के साथ आ जाने से शिंदे के ऊपर बीजेपी की निर्भरता खत्म हो गई है. वहीं अजित पवार में बीजेपी को संभावनाएं नजर आ रही हैं, जिसके चलते आने वाले समय में कभी भी उनके सीएम बनने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है. वहीं शुक्रवार को अजित पवार के घर के बाहर उनको सीएम बताते हुए पोस्टर भी लगाए गए. जानकारों की मानें तो इससे भी शिंदे की टेंशन बढ़ गई.

इसके पीछे एक और कारण बताया जा रहा है. वो है शिंदे के दिल्ली आने की टाइमिंग. दरअसल आज यानी 22 जुलाई को ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मौजूदा डिप्टी सीएम अजित पवार का जन्मदिन है. हालांकि शिंदे एक दिन पहले यानी कल ही उन्हें जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंच गए थे, जिसके फोटो उन्होंने ट्वीट भी किए और आज यानी 22 जुलाई को वो दिल्ली में हैं. हालांकि शिंदे द्वारा अजित पवार को बधाई देने की न कोई जानकारी सामने नहीं आई न ही कोई फोटो. बस शिंदे ने बधाई का संदेश जरूर ट्वीट कर दिया.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0