केसीआर की बेटी के कविता अरेस्ट, दिल्ली शराब घोटाले में हुई है गिरफ्तारी

Kavita arrest in Delhi liquor scam:केसीआर की बेटी के कविता अरेस्ट, दिल्ली शराब घोटाले में हुई है गिरफ्तारी

Hyderabad: दिल्ली शराब घोटाले मामले में​​ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर की बेटी और विधायक के. कविता को शुक्रवार को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है। ANI के सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली ले जा रही है। ED ने शुक्रवार सुबह BRS नेता कविता के हैदराबाद स्थित घर पर छापेमारी की थी। कविता ने जांच एजेंसी के कई समन नजरअंदाज किए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। कविता तेलंगाना में विधान परिषद (MLC) की सदस्य हैं।

शराब घोटाले में आया नाम

मार्च 2023 में ED ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में के.कविता का नाम भी शामिल किया था। ED ने जांच को लेकर कुछ डॉक्यूमेंट्स कोर्ट में पेश किए थे। इसमें कविता का नाम भी था। उन पर AAP नेताओं को 100 करोड़ भुगतान कराने का आरोप है। मामले में अपना नाम सामने आने के बाद कविता ने भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि चुनावी राज्यों में PM मोदी से पहले ED पहुंच जाती है। ED ने गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया था। ED के मुताबिक अमित अरोड़ा ने अपने बयानों में TRS नेता के नाम का खुलासा किया था। एजेंसी ने दावा किया था कि कविता ‘साउथ ग्रुप’ नाम की एक शराब लॉबी की एक मुख्य लीडर थीं। उन्होंने अन्य कारोबारी के माध्यम से दिल्ली में AAP सरकार के नेताओं को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया।

ED ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को हिरासत में लिया था। अरुण को के कविता का करीबी माना जाता है। पिल्लई पर आरोप है कि उसने शराब नीति में बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए भेजे थे। एक और अन्य शराब कारोबारी अमनदीप ढल को भी ED की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

Related Articles

Back to top button