ब्रेकफास्ट चाहिए ऑयल फ्री तो 10 मिनट में तैयार करें ‘बेसन टोस्ट’, बनाना है आसान

सुबह के वक्त काफी काम होता है ऐसे में अगर आप ब्रेकफास्ट बनाने की सोच रहे हैं तो बेसन टोस्ट से बेहतर उपाय कुछ और नहीं हो सकता है। आज हम आपको बताते हैं बेसन टोस्ट बनाने की विधि। सुबह के वक्स ऑफिस जाने की टेंशन, बच्चों को स्कूल छोड़ने की टेंशन और ऐसे में आप फटाफट ब्रेकफास्ट बनाने की सोच रहे हैं तो चलिए फटाफट बनाया जाए बेसन टोस्ट। आज हम आपको बताते हैं इंस्टेंट बेसन टोस्ट बनाने की विधि जोकि कुछ ही मिनटों में बन कर तैयार भी हो जाता है। साथ ही यह इतना ऑयल फ्री होता है कि इसे बच्चे से लेकर बूढे तक खा सकते हैं। वहीं जिनके बच्चे सब्जियां नहीं खाते वह लोग इस टोस्ट के बहाने बच्चों को सब्जियां खिला सकते हैं।

इंस्टेंट ब्रेड टोस्ट को बनाने के लिए आपको जरूरत पड़ेगी ब्रेड, बेसन, मक्खन, चीज, शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज, हल्दी, लाल मिर्च, नमक, हरी मिर्च, हरा धनिया और चिली फ्लेक्स की। इन सब चीजों को बेसन में मिलाकर एक बैटर तैयार कर लें, इसके बाद ब्रेड स्लाइस को इस बैटर में डिप करें और उसके बाद पैन में घी या मक्खन डालकर इसे टोस्ट करें।जब बेसन, ब्रेड के साथ अच्छे से टोस्ट हो जाए तो से अच्छे से प्लेट में निकाल ले। फिर आप इस टोस्ट के साथ हरी चटनी या कैचअप के साथ परोसे।  आप इसे ब्रेकफास्ट में या शाम के नाश्ते में भी खा सकते हैं। साथ ही आप इसे बच्चे के लंच में भी पैक कर के दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button