चीन के झिंजियांग में डोली धरती…महसूस हुए भूकंप के तेज झटके

बीजिंग: चीन के झिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. अधिकारियों ने कहा कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई, जिसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) ने बताया कि भूकंप का केंद्र 50 किमी की गहराई के साथ 40.01 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 82.29 डिग्री पूर्वी देशांतर पर देखा गया. भूकंप का एपिसेंटर अलाएर शहर से 105 किमी दूर और शाया काउंटी सीट से 141 किमी दूर एक निर्जन क्षेत्र में स्थित था.

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, भूकंप उइगुर स्वायत्त क्षेत्र के आसपास महसूस किया गया था, और अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. अब तक, अक्सू प्रान्त में आग और बचाव विभाग से 15 वाहन और 70 बचावकर्मी आपदा क्षेत्र में पहुंच चुके हैं. शाया काउंटी में अग्निशमन और बचाव विभाग के 10 लोगों की एक टीम दो वाहनों के साथ एपिसेंटर के आसपास के क्षेत्र में प्रभाव का जायजा लेने के लिए तैनात की गई है. स्थानीय पावर ग्रिड, तेल और गैस उत्पादन इकाइयां और प्रमुख पेट्रोकेमिकल उद्यम भूकंप से प्रभावित नहीं हुए है.

दूसरी ओर किर्गिस्तान में भी सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई. इससे पहले रविवार को पाकिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप के इतने तेज झटके बड़ी तबाही ला सकते हैं. यह भूकंप इस्लामाबाद से लेकर पंजाब के कई हिस्सों में महसूस हुआ. वहीं शनिवार रात को ईरान में 5.9 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई. बड़ी संख्या में घर क्षतिग्रस्त हुए और इमारतें ध्वस्त हो गईं. ईरानी मीडिया ने कल तक भूकंप में 7 लोगों की मौत और लगभग 440 लोगों के घायल होने की सूचना दी थी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button