कीव में हेलिकॉप्टर हादसा-देश के गृह मंत्री और दो बच्चों समेत 18 की मौत

Ukrain: रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार की सुबह हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की की भी मौत हो गई है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना में यूक्रेन के आंतरिक मंत्री के डिप्टी और एक अन्य अधिकारी की भी जान गई है.

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा छोटे बच्चों की देखभाल करने वाले एक सेंटर के पास हुआ.

नेशनल पुलिस के हेड इगोर क्लेमेंको ने कहा, “फिलहाल 2 बच्चों सहित कुल 18 लोगों के मारे जाने की खबर है.” उन्होंने कहा, मरने वालों में आंतरिक मंत्रालय के कई शीर्ष अधिकारी शामिल हैं, जिनमें आंतरिक मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की भी शामिल हैं. दो बच्चों के 42 साल के डेनिस मोनास्टिर्स्की को 2021 में यूक्रेन के आंतरिक मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था.

मीडिया रिपोट्स अनुसार, हेलिकॉप्टर क्रैश राजधानी कीव से 20 किलामीटर दूर ब्रोवैरी क्षेत्र में हुआ. क्रैश के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई थी.

पुलिस ने बताया कि मारे गए लोगों में से नौ कीव के ब्रोवेरी में दुर्घटनाग्रस्त हुए इमरजेंसी सर्विस हेलिकॉप्टर में मौजूद थे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं. ब्रोवेरी शहर कीव के उत्तर-पूर्व में स्थित है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में घटना के बाद का रेस्क्यू ऑपरेशन दिख रहा है.

हालांकि यह हेलीकॉप्टर क्रैश रूस के द्वारा किए गए हमले में हुआ है या अपने आप हुआ है, इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसके साथ ही राजधानी कीव में किसी हमले की भी सूचना नहीं है. वहीं, कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा कि हादसे में 15 बच्चों सहित कुल 29 लोग घायल हुए हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button