आंग सान सू की को 7 साल की सजा,भ्रष्‍टाचार के मामले में दोषी करार

Myanmar:म्यांमार की एक अदालत ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार(Corruption) के आरोप में अपदस्थ नेता आंग सान सू की को सात साल की जेल की सजा सुनाई है. नोबेल पुरस्कार विजेता  सू की को हेलिकॉप्टर किराए पर लेने और उसका रखरखाव करने से संबंधित भ्रष्टाचार के पांच मामलों में जेल में डाल दिया गया था.

नोबेल पुरस्कार विजेता और म्यांमार के दशकों के सैन्य शासन के विरोध की प्रमुख नेता आंग सान सू की को तख्तापलट के बाद से हिरासत में लिया गया था. उनको पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि वह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार करती रही हैं. अब नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी का अस्तित्व भी खतरे में आ गया है.

सेना ने म्यांमार में 2023 में नए सिरे से चुनाव कराने की घोषणा की है. गौरतलब है कि एक फरवरी 2021 को म्यांमार की सेना ने देश की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी और आंग सान सू की के साथ म्यांमार के कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया था.

आंग सान सू की ने म्यांमार में दशकों तक सैन्य शासन के खिलाफ लोकतंत्र के लिए लंबा सघर्ष किया है. उनकी एक वैश्विक छवि है. आंग सान सू म्यांमार की बेहद लोकप्रिय नेता हैं. वह दशकों से वहां लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष करती रही हैं. उन्हें 15 सालों से भी ज्यादा समय तक नजरबंद या जेल में रहना पड़ा था. फिर उन्होंने देश की कमान संभाल. हालांकि सैन्‍य तख्तापलट के बाद हाल ही में एक बार फिर सैन्य शासन ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके चलते वह एक बार फिर पूरी दुनिया में सुर्खियों में आ गई.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button