तुर्की में फिर 7.6 तीव्रता का भूकंप, अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत

तुर्की (Turkey) में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि 7.6 तीव्रता का भूकंप फिर इस इलाके में आया है. तुर्की के डिजास्टर मैनेजमेंट यूनिट का कहना है कि भूकंप का केंद्र कहारनमारश में था. वहीं मौत के आंकड़े में इजाफा हुआ है. बताया जा रहा है कि अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि सोमवार तड़के आए भीषण भूकंप (Earthquake) के बाद तुर्की और सीरिया में तबाही का मंजर है. तुर्की में भूकंप (Turkey-Syria Earthquake) से अब तक 300, तो सीरिया में 320 मौतों की पुष्टि हुई है. बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है.

अब भूकंप की भारी तबाही झेल रहे तुर्की सीरिया की मदद के लिए भारत आगे आया है. राहत बचाव मिशन में मदद के लिए भारत से टीमें जाएंगी. बता दें कि NDRF की दो टीमें रेस्क्यू मिशन में शामिल होंगे. टीम में 100 से ज्यादा जवान शामिल होंगे. प्रधानमंत्री कार्यलय की अगुवाई में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में तुर्की को मदद पहुंचाने का फैसला लिया गया है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button