Home » राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने में कोई जल्दबाजी नहीं : डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने में कोई जल्दबाजी नहीं : डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको से लगी सीमा पर दीवार निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर के कोष को कांग्रेस से मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई और कहा कि सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने में वह जल्दबाजी नहीं करेंगे. ट्रंप ने हालांकि जोर दिया कि राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने का अधिकार उनके पास है लेकिन कहा कि वह अब भी चाहते हैं कि कांग्रेस दीवार निर्माण के लिए कोष को मंजूरी दे.

बता दें कि ट्रंप ने बीते बुधवार को कहा था कि राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करना आखिरी विकल्प है. साथ ही उन्होंने विवादित अमेरिका-मेक्सिको सीमा दीवार निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर के कोष को मंजूरी न देने पर ऐसा करने (राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने) की धमकी भी दी. राष्ट्रीय आपातकाल से संबंधित सवाल पर ट्रंप ने कहा, मैं इस पर जल्दबाजी नहीं करने वाला. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा करने का अधिकार है.

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म