भारत के साथ कश्मीर मुद्दा सुलझ जाए, तो परमाणु बम की जरूरत नहीं होगी-PM इमरान खान

इस्‍लामाबाद. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने दावा किया है कि अगर भारत के साथ कश्‍मीर का मुद्दा (Kashmir Issue) सुलझ जाए तो पाकिस्‍तान को परमाणु बम की जरूरत नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारे परमाणु बम केवल हमारी सुरक्षा के लिए हैं. पाकिस्‍तानी पीएम ने यह भी दावा किया कि उन्‍हें परमाणु हथियारों के बढ़ने के बारे में कोई पक्‍की जानकारी नहीं है.इमरान खान ने एचबीओ पर प्रसारित एक इंटरव्‍यू में कहा, जहां तक मैं जानता हूं कि यह आक्रामक चीज नहीं है. कोई भी देश जिसका पड़ोसी सात गुना बड़ा है, वह चिंतित रहेगा. इमरान ने यह भी कहा कि वह परमाणु हथियारों के बिल्‍कुल खिलाफ हैं. पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा, मैं हमेशा से ही इसके खिलाफ रहा हूं. हमारी भारत के साथ तीन बार जंग हो चुकी है. इसके बाद हमारे पास परमाणु हथियार हैं. तब से लेकर अब तक कोई भी युद्ध भारत के साथ नहीं हुआ है.पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा कि परमाणु बम बनाने के बाद हमारी भारत के साथ सीमा पर झड़प हुई है लेकिन युद्ध नहीं हुआ है. पीएम इमरान खान ने कहा, जिस समय कश्‍मीर के मुद्दे पर एक समाधान हो जाएगा, दोनों पड़ोसी देश एक सभ्‍य नागरिक की तरह से रहेंगे. हमें परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं रहेगी. इसी इंटरव्‍यू के दौरान पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उइगर मुस्लिमों के मुद्दे पर भी बुरी तरह से घिर गए.चीन के उइगरों के अत्‍याचार पर इमरान खान ने कहा कि वह चीन के साथ बंद कमरे में बात करते हैं. उइगरों पर फंसे इमरान खान ने कश्‍मीर-कश्‍मीर की रट लगानी शुरू कर दी. इसके बाद इमरान खान ने कहा, पश्चिम देश कश्‍मीर में अत्‍याचार पर क्‍यों चुप हैं? इमरान के इस जवाब पर जब उनसे यह पूछा गया कि क्‍या आपको चीन पैसा दे रहा है, इसलिए आप चुप हैं तो इस पर इमरान बगले झांकने लगे. उन्‍होंने कहा कि जो मेरे देश की सीमा पर है, मैं उनके बारे में ज्‍यादा चिंतित हूं. इस पर एक बार फिर से इमरान खान फंस गए क्‍योंकि चीन का शिंजियांग प्रांत पाकिस्‍तान की सीमा पर ही है. इस पर इमरान खान ने सफाई दी कि वह अपने देश के हिस्‍से कश्‍मीर की बात कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button