भारत के संभावित हमले से घबराया पाकिस्तान, यूएन को लिखा पत्र

इस्लामाबाद। पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। इसी को ध्यान में रखकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक पत्र लिखकर कहा है कि भारत उनकी क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है। यह आरोप भारत पर लगाया गया है। विदेश मंत्रालय (एफओ) ने यह बयान जारी कर बताया है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत बिना किसी सबूत के पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान पर आरोप लगातार लगा रहा है। यह पत्र उस समय लिखा गया है जब एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र की शक्तिशाली संस्था ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का नाम लेकर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए जघन्य हमले की कड़े शब्दों में निंदा की थी।

Related Articles

Back to top button