पाकिस्तान के PM इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम ने जीता मानहानि का मुकदमा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने एक निजी पाकिस्तानी टेलीविजन पर किए गए मानहानि का मुकदमा जीत लिया है। दरअसल इस निजी टेलिविजन ने साल 2018 में ब्रिटेन में एक शो का प्रसारण किया था, जिसमें रेल मंत्री शेख रशीद ने रेहम पर पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ से पैसे लेने का आरोप लगाया था।

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन हाईकोर्ट के न्यायाधीश निकलीन को रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस में हेमलीन एलएलपी के एलेक्स कोचरेन ने सूचित किया कि प्रसारण के दौरान रेहम खान पर गलत तरीके से कई गंभीर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने अपने पूर्व पति के राजनीतिक प्रतिद्वंदी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के साथ मिलीभगत की थी।

साथ ही उन्होंने अपनी आत्मकथा रेहम खान लिखने के बदले में शरीफ की ओर से पेश की गई धनराशि को स्वीकार किया था। उनके अधिवक्ता ने कोर्ट से बुधवार को कहा कि शेख रशीद ने मेरी मुवक्किल को वेश्या से भी बदतर नैतिकता वाली महिला कहा। रशीद ने उन पर एक आरोप लगाया, जिसकी वजह से मेरी मुवक्किल और उनके परिवार को परेशान किया गया और उनकी प्रतिष्ठा को काफी नुकसान पहुंचा।

Related Articles

Back to top button