Home » इवांका ट्रंप ने कहा, अमेरिका में ‘नव नाजीवाद’ के लिए कोई स्थान नहीं है

इवांका ट्रंप ने कहा, अमेरिका में ‘नव नाजीवाद’ के लिए कोई स्थान नहीं है

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की सलाहकार इवांका ट्रंप ने कड़े शब्दों में ‘श्वेतों के वर्चस्व, नस्लवाद और नव नाजीवाद’ की निंदा की है। वर्जीनिया के चार्लोट्सविले में श्वेत वर्चस्ववादियों की रैली के कारण पैदा हुई अशांति के एक साल बाद उन्होंने कल रात इससे जुड़े ट्वीट किये। आज व्हाइट हाउस के बाहर इसी तरह की घोर दक्षिणपंथी रैली का आयोजन किया जाना है।इवांका ट्रंप ने ट्वीट किया, “एक साल पहले चार्लोट्सविले में हमने घृणा, नस्लवाद, कट्टरता और हिंसा का गंदा खेल देखा था।” उन्होंने कहा, “अमेरिकी भाग्यशाली हैं कि वे ऐसे देश में रहते हैं जहां स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की आजादी एवं अलग-अलग राय को संरक्षण प्राप्त है और हमारे महान देश में श्वेतों के वर्चस्व, नस्लवाद और नव नाजीवाद के लिए कोई स्थान नहीं है।”

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म