इराक पहुंचकर बोले डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका पूरी दुनिया की रखवाली का ठेका नहीं ले सकता

बगदाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले इराक दौरे पर दुनिया में अपने देश की भूमिका को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने इस यात्रा के दौरान कहा है कि अमेरिका दुनिया की रखवाली का ठेका नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों को भी जिम्मेदारी बांटनी चाहिए। इराक में तैनात अमेरिकी सैनिकों से अचानक मिलने पहुंचे ट्रंप ने युद्धग्रस्त सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले का बचाव किया और कहा कि इसमें कोई देरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सारा बोझ हमारे ऊपर ही डालना अच्छी बात नहीं है।

अमेरिकी सैनिकों को संबोधित करने के बाद ट्रंप ने बगदाद के पश्चिम में स्थित एयर बेस पर पत्रकारों से कहा, ‘अमेरिका लगातार दुनिया की रखवाली का ठेका नहीं ले सकता।’ यह अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप की पहली इराक यात्रा है। वह प्रथम महिला मेलानिया के साथ इराक के औचक दौरे पर पहुंचे। ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिका पर कोई और आतंकवादी हमला हुआ तो इसका ‘करारा जवाब’ दिया जाएगा। उन्होंने सैनिकों से कहा, ‘अगर कुछ भी होता है तो जिम्मेदार लोगों को ऐसे परिणाम भुगतने पड़ेंगे जो कभी किसी ने नहीं भुगते होंगे।’

Related Articles

Back to top button