अमेरिका में बियर बनाने वाली कंपनी में गोलीबारी, हमलावर समेत 7 की मौत

न्यूयॉर्क: अमेरिका में बुधवार को बियर बनाने वाली एक कंपनी हुई गोलीबारी में 7 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका के विस्कोन्सिन प्रांत के मिलवाउकी में स्थित बियर बनाने वाली कंपनी मॉलसन कूअर्स में हुई इस घटना को शहर के मेयर टॉम बेरेट ने भयावह बताया है। मेयर ने कहा कि बियर कंपनी में हुई गोलीबारी में कई लोग मारे गए हैं। उन्होंने हालांकि मरने वाले लोगों की संख्या नहीं बताई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना को अंजाम देने वाला हमलावर भी ढेर किया जा चुका है।

कंपनी में ही काम करता था हमलावर

बियर बनाने वाली कंपनियों का गढ़ है मिलर वैली
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना को अंजाम देते वक्त हमलावर कंपनी की ही यूनिफॉर्म में था और उसे 26 फरवरी को ही नौकरी से निकाल दिया गया था। इस बियर बनाने वाली यूनिट में करीब 600 लोग काम करते हैं। मिलवाउकी में जिस स्थान पर गोलीबारी की घटना हुई उसे मिलर वैली के नाम से जाना जाता है। इस जगह का नाम बियर बनाने वाली कंपनी मिलर के नाम पर पड़ा है जो मॉलसन कूअर्स का ही हिस्सा है। मिलर वैली में कई कंपनियां ऐसी हैं जो 150 साल से भी ज्यादा पहले से बियर बना रही हैं।

Related Articles

Back to top button