अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा, आतंकवादी समूह के खिलाफ स्थाई कार्रवाई करें

वॉशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने यहां मौजूद आतंकवादी समूहों के खिलाफ लगतार और स्थायी कार्रवाई करें। विदेश मंत्रालय का यह बयान जब आया है तब पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हमले और बालाकोट में जैश के आतंकवादी शिविर पर भारत के हवाई हमले के बाद से पाकिस्तान पर विश्व स्तर से दबाव आने पर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठने लगी है।

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने घोषणा की कि पाकिस्तान में प्रतिबंधित समूहों के अब तक 121 सदस्यों को नजरबंद कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने बताया कि मैं कहूंगा कि हम इन कदमों पर ध्यान देते हैं और हम पाकिस्तान से फिर कहेंगे कि वह आतंकवादी समूहों के खिलाफ लगातार और स्थायी कदम उठाए। इससे भविष्य में हमले रुकेंगे और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा मिल जाएगा।

Related Articles

Back to top button