अब पाकिस्‍तान की संयुक्‍त राष्‍ट्र से मांग, ‘कश्‍मीर मसले पर जल्‍द से जल्‍द मीटिंग करें’

इस्‍लामाबाद : कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने से बौखलाया पाकिस्‍तान संयुक्‍त राष्‍ट्र से जल्‍द से जल्‍द इस मुद्दे पर हस्‍तक्षेप चाहता है. अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक पत्र लिखकर कहा है कि वह कश्‍मीर के मुद्दे पर तत्‍काल बैठक करे.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी एक पत्र के अनुसार, पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से भारत द्वारा कश्‍मीर क्षेत्र पर लिए गए फैसले पर तत्काल बैठक के लिए कहा है. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने UNSC अध्यक्ष जोआना रोनक्का को एक पत्र में अनुरोध किया है कि वह एजेंडा आइटम- ‘भारत-पाकिस्तान प्रश्न’ के तहत बैठक में भाग लेने की मांग करते हैं.

Related Articles

Back to top button