अफगानिस्तान में थम नहीं रहा हिंसा का सिलसिला, रक्षामंत्री के घर के पास बम धमाका

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के नजदीक स्थित एक इलाके में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ है। यह विस्फोट कथित तौर पर कार्यवाहक रक्षा मंत्री को निशाना बनाकर किया गया था और इसमें कम से कम दस लोग घायल हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। विस्फोट की आवाज के अलावा बंदूकों से गोली चलने जैसी आवाजें भी सुनाई दीं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि लोग विस्फोट में घायल हुए हैं या फिर बंदूक की गोलियों से। हमला मंगलवार को हुआ और अब तक किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मीरवाइज स्टानेकजई ने कहा कि विस्फोट शेरपुर इलाके में हुआ जो राजधानी के बेहद सुरक्षित इलाकों में से एक है। यहां सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं।स्टानेकजई ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमला कार्यवाहक रक्षा मंत्री बिस्मिल्ला खान मोहम्मदी के अतिथि-गृह को निशाना बनाकर किया गया। उनकी पार्टी जमीयत ए इस्लामी के एक नेता ने सूचित किया कि घटना के वक्त मंत्री घर पर नहीं थे और उनके परिजनों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। पार्टी के नेता युनूस क्वानूनी ने सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा किया जिसमें बताया गया कि मंत्री और उनके परिजन सुरक्षित हैं। रक्षा मंत्रालय की ओर से एक वीडियो जारी किया गया जिसमें मोहम्मदी ने कहा कि आत्मघाती हमले में उनके सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता ने बताया कि इलाके से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता दस्तगीर नाजरी ने बताया कि हमले में कम से कम दस लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पतालों में ले जाया गया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान में नागरिकों पर किये जा रहे हमलों और आतंकवाद की घटनाओं की मंगलवार को कड़े शब्दों में निंदा की, वहीं तालिबान द्वारा सत्ता पाने की कोशिशों पर विरोध जताया। सुरक्षा परिषद ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि अफगान सरकार और तालिबान को राजनीतिक समाधान और संघर्ष विराम की दिशा में प्रगति के लिए एक समावेशी और अफगान नीत शांति प्रक्रिया में मिलकर सार्थक तरीके से काम करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button