अंतरिक्ष की यात्रा कर जेफ बेज़ोस और उनके तीन साथी सुरक्षित धरती पर लौटे, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई उड़ान

अंतरिक्ष में आज एक इतिहास रचा गया है. अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन का टूरिज्म रॉकेट न्यू शेपर्ड आज शाम 6.30 पर चार लोगों को लेकर अंतरिक्ष में गया और कुछ ही देर में सकुशल धरती पर लौट आया.

अंतरिक्ष की इस यात्रा में जेफ बेजोस उनके भाई मार्क, नीदरलैंड के 18 वर्षीय ओलिवर डेमन, विमानन क्षेत्र से जुड़ी 82 साल की उम्रदराज महिला वेली फंक शामिल हुए.

कैसा है न्यू शेपर्ड रॉकेट

  • पांच मंजिल ऊंचा न्यू शेपर्ड रॉकेट को इस तरह तैयार किया गया है कि वह छह लोगों के साथ अंतरिक्ष की उड़ान भर सके.
  • यह रॉकेट यात्रियों को लगभग 340,000 फीट की उंचाई तक ले जाने में सक्षम है.
  • जो लोग इसमें जाना चाहते हैं वे कुछ मिनटों के लिए माइक्रोग्रैविटी में भारहीनता का अनुभव कर सकेंगे.
  • इसमें बैठे लोग अत्यधिक ऊंचाई से पृथ्वी को निहार भी सकेंगे.
  • न्यू शेफर्ड रॉकेट और कैप्सूल का नाम 1961 के एस्ट्रोनॉट एलन शेफर्ड के नाम पर रखा गया है.
  • एलन शेफर्ड अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी नागरिक थे.
  • इसमें 6 यात्री बैठ सकते हैं लेकिन मंगलवार की शाम इसमें चार यात्री बैठकर गए.
  • इसमें पायलट नहीं है और यह यान पूरी तरह से ऑटोमैटिक है. जमीन पर बनें एक मास्टर कंट्रोल सेंटर से इसे कंट्रोल किया जाता है. लॉन्च होने के बाद इसमें किसी तरह के कमांड देने की जरुरत नहीं है.

 

Related Articles

Back to top button