हांगकांग में पुलिस ने प्रदर्शनकारी के सीने में दागी गोली, विरोध में बगैर इजाजत रैलियां

हांगकांग: बीते कई महीनों से अशांत हांगकांग में पुलिस की गोलीबारी में एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने साथी पर हुई इस कार्रवाई को ‘न्यायोचित’ ठहराने से भड़के प्रदर्शनकारियों ने इस क्षेत्र में बुधवार को अचानक हर जगह रैलियों का आयोजन किया। दफ्तरों के कर्मचारियों समेत हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी एक उद्यान में एकत्रित हुए और शहर के व्यावसायिक इलाके से होते हुए मार्च की शुरुआत की तथा पुलिस एवं सरकार विरोधी नारे लगाए। इस रैली के लिए प्रशासन से मंजूरी नहीं ली गई थी।

पहली बार प्रदर्शनकारियों पर बरसीं गोलियां

मंगलवार को हुआ था भीषण संघर्ष
हांगकांग ने मंगलवार को साल के सबसे भीषण राजनीतिक संघर्ष का सामना किया, जब चीन कम्युनिस्ट पार्टी के शासन के 70 साल पूरा होने का जश्न मना रहा था। इसके उपलक्ष्य में बीजिंग में विशाल सैन्य परेड का आयोजन हुआ था। अपराधियों को चीन प्रत्यर्पित किए जाने की अनुमति संबंधी योजना के कारण हांगकांग में प्रदर्शन हो रहे थे, हालांकि इस योजना को अब खत्म कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button