मुझे हटाने के लिए महाभियोग लाया गया तो धड़ाम से गिरेगा बाजार: ट्रंप

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके खिलाफ महाभियोग लाने की अटकलों पर प्रतिक्रया जाहिर करते हुए चेतावदी दी है इस तरह के किसी कदम से बाजार में भारी गिरावट आएगी और ‘हर कोई कंगाल बन जाएगा.’

अमेरिकी समाचार चैनल फॉक्स न्यूज़ के कार्यक्रम फॉक्स एंड फ्रेंड्स कार्यक्रम में ट्रंप का ये बयान तब आया है जब लंबे समय तक उनके वकील और साथी रहे माइकेल कोहेन ने चुनाव कानून का उल्लंघन करने का दोष कबूलते हुए कहा कि उनको ऐसा करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था.

कोहेन ने यह बात भी स्वीकार की है कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दो महिलाओं को उनके ट्रंप के साथ अंतरंग संबंधों को गुप्त रखने के लिए रकम दी गई थी. इनमें से एक महिला एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल है जिसके साथ ट्रंप के रिश्ते लंबे समय से विवादों में रहे हैं. ट्रंप ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे नहीं मालूम कि आप किसी ऐसे व्यक्ति पर महाभियोग कैसे चला सकते हैं जिसने महान काम किए है. मैं आपको बता दूं कि अगर मेरे ऊपर कभी महाभियोग चलाया गया तो मेरा मानना है कि बाजार धड़ाम से नीचे गिरेगा और हर कोई कंगाल बन जाएगा.”

Related Articles

Back to top button