पाकिस्तान में सूफी कव्वाल अमजद साबरी के हत्यारे समेत 10 आतंकियों को मौत की सजा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने 10 आतंकवादियों को सुनाई गई मौत की सजा को आज मंजूरी प्रदान कर दी. इन आतंकवादियों में प्रसिद्ध सूफी कव्वाल अमजद साबरी के हत्यारे भी शामिल हैं. सेना के मीडिया प्रभाग ने एक बयान में कहा कि विशेष सैन्य अदालतों ने आतंकवादियों की सुनवाई की. ये आतंकवादी 62 लोगों की हत्या और पेशावर में एक पंच सितारा होटल पर हमला सहित कई घृणित मामलों में शामिल रहे हैं. बयान में कहा गया है कि इन आतंकवादियों में से दो सुरक्षा बलों पर हमलों में भी शामिल रहे हैं. ऐसी ही एक घटना में 17 अधिकारियों की मौत हो गई थी.गौरतलब है कि जून 2016 में अमजद साबरी की कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अमजद कुछ दिनों पहले बॉलीवुड में भी चर्चा का विषय थे. सलमान खान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान में साबरी ब्रदर्स की मशहूर कव्वाली ‘भर दो झोली’ को शामिल किया गया था, जिस पर अमजद ने नाराज़गी जताई थी. अजमद ने कानूनी नोटिस भेजते हुए आरोप लगाया था कि उनके पिता ग़ुलाम फरीद साबरी की इस प्रसिद्ध कव्वाली को बिना इजाज़त फिल्म में शमिल किया गया था. फ़िल्म में इस गाने को अदनान सामी से गाया, जो काफ़ी मशहूर हुआ था.वहीं इससे पहले 2008 में आई फ़िल्म हल्ला बोल में अमजद साबरी ने चर्चित कव्वाली ‘मोरे हाजी पिया’ गाया था.

Related Articles

Back to top button