Home » परमाणु हथियारों को खत्म कर देंगे किम जोंग: ट्रंप

परमाणु हथियारों को खत्म कर देंगे किम जोंग: ट्रंप

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस बात की संभावना है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन परमाणु हथियारों को छोड़ देंगे लेकिन उन्होंने आगाह किया कि प्योगयांग पर अधिकतम प्रतिबंध (sanctions) और दबाव बरकरार रहना चाहिये. ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब किम ने चीन की ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की. इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करके कहा है कि वो परमाणु हथियारों को हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. व्हाइट हाउस ने कहा कि चीन ने किम की यात्रा के संबंध में प्रशासन को जनकारी दी है और जोर दिया कि उत्तर कोरिया पर ज़्यादा से ज़्यादा दबाव की अमेरिका की नीति असर दिखा रही है. व्हाइट हाउस ने बताया कि किम से मुलाकात के बाद शी ने ट्रंप को व्यक्तिगत रूप से मैसेज किया था. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘सालों तक अनेक प्रशासन, सभी कहते रहे हैं कि कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और परमाणु हथियारों को खत्म करने की जरा भी संभावना नहीं है. अब इस बात की उम्मीद है कि किम जोंग उन वहीं करेंगे जो उनके लोगों और मानवता के लिए अच्छा है. हमारी मुलाकात होने का इंतजार कर रहा हूं.’’

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म